Tuesday 22 August 2017

हिम यामिनी

लंदन और इसके आसपास के क्षेत्र में  सामान्यत: बर्फवारी ज्यादा नहीं होती है,  लेकिन  मौसम विभाग द्वारा १२ जनवरी २०१७ की शाम को तूफ़ान और भारी हिमपात की भविष्वाणी की गयी थी. 

अस्पातल से हमें बताया गया था कि जब तक एक निश्चित आवृति (Frequency) पर प्रसव पीड़ा ना होने लगे,  अस्पताल ना आएं, घर पर ही आराम करें। दिन से मेघा को प्रसव पीड़ा होनी आरंभ हो गयी और जो की शाम होने के साथ-साथ  बढ़ती चली जा रही थी. यदि मौसम इतना खराब ना होता तो कोई चिंता की बात नहीं होती, क्योंकि इस देश की आपातकालीन सेवा (Emergency service) बहुत ही जबरदस्त है, बस एक फोन घुमाने भर की देर है और कुछ ही मिनटों में सहायता आपके द्वार पहुँच जाती है. 

लेकिन ये तूफान, इसको भी तो आज ही आना था? 

मेघा को इस स्थिति में अस्पताल तक पहुँचाना मेरा काम था, इसलिये  मेरे मन में रह-रह के शंका उठ रही थी कि कहीं बर्फवारी बहुत तीव्र ना हो जाए और अस्पताल जाते-जाते हम दोनों रास्ते में ही फंस जाये. ऐसी स्थिति में तो एम्बुलेंस भी हम तक नहीं पहुंच पाएगी। 

भारत में यदि कोई व्यक्ति बीमार होता है, तो सामान्यत: घर परिवार, आस पड़ोस  के लोग,  या रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर जाते हैं।  कभी-कभी बीमार मनुष्य के साथ पूरा का पूरा कुनबा चलता है, खासकार छोटे शहरों और ग्रामीण इलाको में.  क्योंकि आपको पता होता है कि अस्पताल में प्रत्येक व्यक्ति की सहायता की आवश्यकता पड़ेगी। कम से कम एक व्यक्ति पर्ची कटाने को, एक- दो लोग मरीज को सही  वार्ड में ले जाने को, और एक-दो व्यक्ति नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवाइयाँ लाने को. एक नजदीकी व्यक्ति आपातकाल में धन की व्यवस्था करने को भी चाहिए, क्योंकि बिना पैसा जमा करे तो मरीज को अस्पताल में भर्ती ही नहीं किया जाता है.  इन सबके अतिरिक्त, एक-दो  तेज तर्रार, दबंग किस्म के व्यक्ति, डाक्टर और अन्य कर्मचारियों से ऊंची  आवाज में बात करने के लिए भी चाहिए, क्योंकि यदि आप शोर-शराबा ना करें तो भारतीय अस्पतालों, खासकर भारतीय सरकारी अस्पतालों में आपके मरीज को कोई झांकने तक नहीं आएगा. 

इसके विपरीत, इंग्लैंड में आपातकालीन वाहन (Ambulance) के आपके दरवाजे पर पहुंच जाने के बाद आपको मरीज की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है. लेकिन मेरी चिंता का कारण यह तूफानी, बर्फीला मौसम था जिसके कारण आवश्यकता होने पर एम्बुलेंस  भी शायद हम तक नहीं पहुंच पाती। अंतत: बिगड़ते मौसम  को देखकर मैंने मेघा को निर्धारित प्रसव पीड़ा तक पहुंचने से पहले ही अस्पताल ले जाने का निर्णय किया। मेघा को कार में बैठाकर, मैं कार से अस्पताल की और चला. अन्धेरा होते होते, तूफ़ान, बारिश और हिमपात बढता ही जा रहा था, और इन सबसे ज्यादा मेघा की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी. जो रास्ता लगभगए बीस मिनट का था, उसे तय करने में हमें लगभग डेढ़ घंटे लग गए क्योंकि खराब मौसम  के कारण  यातायात या तो अवरुद्ध था या बहुत ही धीमी गति से चल रहा था. लेकिन देर से ही सही पर हम सही समय पर अस्पताल पहुंच ही गए और मैंने शीघ्रता से मेघा को एडमिट कराया, तब जाकर मुझे थोड़ा आराम मिला कि चलो अब चाहे मौसम कितना ही बिगड़े, देखा जाएगा।   

अंतत: सुबह होते-होते, मेघा ने एक छोटी सी सुंदर कन्या को जन्म दिया. बिटिया ने आते  ही अपने मधुर कृन्दन से मानो अपने आने का उद्घोष किया. मेघा के आंसूओं का कारण तो समझ में आता है, पर ना जाने क्यों उस नन्हीं सी बिटिया को देखकर मेरे भी आँसू निकल आये. पुरानी हिंदी फिल्मो में आपने कई बार देखा होगा जब बेटे को देखकर माँ रोने लगती है, तो बेटा माँ से पूछता है.

      माँ! तू रो रही  है?

माँ अपने आंसू पोछते हुए कहती है , `ये तो ख़ुशी के आंसू हैं पगले`. संभवत: जीवन में पहली बार मुझे भी इन ख़ुशी के आंसुओं का अनुभव हुआ था. 

क्योंकि ये नन्हीं सी गुड़िया, तूफानी बर्फीली रात में पैदा हुई थी, अत: मैं इसका नाम 'हिम यामिनी' रखना चाहता था, जिसका अर्थ होता बर्फ की रात. परन्तु इस नाम के लिए पारिवारिक आम सहमति नहीं बन पायी। अंतत: बिटिया का नाम 'हारिल' रखा गया. हारिल भारत उपमहाद्वीप में पाये जाने वाली, हरे रंग की चिड़िया होती है. इसें  'हरियल' के नाम से भी जाना जाता है. हारिल पक्षी के बारे में कहावत है कि यह सदैव एक तिनका लेकर उढ़ती है, क्योंकि इस तिनके को हारिल अपना सहारा मानती है. 

वैसे, बेटियां तो होती ही नन्हीं सी चिड़ियाँ हैं, एक दिन फुर्र से उड़ जाएंगी।  

आपकी जानकारी के लिए कन्या भ्रूण हत्या में हम भारतवासी दुनिया में चौथे नंबर पर है.... 

बांकी कथा अगले अंकों में. 

Friday 14 August 2015

आज़ादी ही कुछ और है (व्यंग्य कविता)

रोज दफ्तरों के चक्कर लगाने की 
चपरासी को भी ‘सर’ कह कर बुलाने की
अंततः जेब गरम कर के काम करवाने की
फिर भी ईमानदार भारतीय कहलाने की
आज़ादी ही कुछ और है|१

काला धन कमाने की
खाने में जहर मि
लाने की
बेईमान को सीना तान के चलने की
ईमानदार हो? तो डर के रहने की  
आज़ादी ही कुछ और है
|२

कन्या भ्रूण हत्या की
महिला के यौन शोषण की
सामूहिक बलात्कार करने की
और फिर बहन से राखी बंधवाने की
आज़ादी ही कुछ और है|३

पेट में चाकू भौंकने की
चेहरे
को तेज़ाब से छोंकने की
चलते को दिन दहाड़े लूटने की
और लुटते पिटते को शान्ति से देखने की

आज़ादी ही कुछ और है
|४

पानी मोटर से खींचने की
बिजली का मीटर रोकने की
घर का कूड़ा सड़क पर फेंकने की
और फिर सरकार को कोसने की
आज़ादी ही कुछ और है|५

पंचायत बिठाने की
प्रेमियों को लटकाने की
बहु से दहेज मंगाने की
नहीं तो शमशान तक पहुंचाने की
आज़ादी ही कुछ और है
|६

भ्रष्टाचार करने की
गलत देख मूक बनने की
बिना टिकट यात्रा करने की
फिर विंडो सीट के लिए झगड़ने की
आज़ादी ही कुछ और है
|७

पैसे से काम करवाने की
नकली डिग्रियां बंटवाने की
वोट के बदले नोट दिलवाने की
और फिर भी माननीय कहलाने की
आज़ादी ही कुछ और है|८

गरीब को भूखे पेट सोने की
बाल
-मजदूरी पर रोने की
नदियों में गंदगी मिलाने की
और फिर गंगा स्नान के लिए जाने की
आज़ादी ही कुछ और है
|९

जंगलों को अंधाधुन्ध काटने की
अपनों को रेवड़ी बांटने की
च्चे को फंसाने, और झूठे को बचाने की
फिर कलियुग पर दोष लगाने की
आज़ादी ही कुछ और है
|१०

अपनी बीबी को कोसने की
पडोसन के बारे में सोचने की
घर से निकलते ही घूरने की

घर में बीबी-बच्चों को पीटने की
आज़ादी ही कुछ और है|११

महिला सीट पर बैठने की
चलती गाडी से कूदने की
पान खा के थूकने की
और दीवार पे मूतने की
आज़ादी ही कुछ और है|१२




Sunday 25 January 2015

छब्बीस जनवरी अमर रहे

स्कूल में एक दिन पहले बताया जाता था, कि कल छब्बीस जनवरी हैं और इस उपलक्ष्य में प्रभात फेरी निकाली जायेगी। प्रभात फेरी विद्यालय के नियमित समय से थोड़ा पहले, अँधेरे में ही निकाली जाती थी।  अतः केवल बड़ी कक्षा  के विद्यार्थियों को ही इसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित होना आवश्यक  होता था।  घर पहुंचकर हमारा पहला काम प्रभात फेरी के लिए झंडा बनाना होता था। कला (आर्ट) की कापी से एक पन्ना उखाड़ कर उसमें झंडा  बनाया जाता था और उसमें पानी-वाले  मिट्टी के रंग भरे जाते।  सींक वाले झाड़ू का सबसे मजबूत सींक  निकाल कर उसे झंडे का डंडा बनाया जाता और प्रभात फेरी के लिए तिरंगा तैयार। मुझे याद है कि  कुछ ऐसे नमूने भी होते थे जो एक चबूतरे पर लहराते  हुए तिरंगे  का चित्र बनाते और फिर उस चित्र को एक डंडे पर लगा कर विद्यालय आते थे।  


छब्बीस जनवरी की सुबह निर्मल और मैं सवेरे  ही उठकर, नहा- धोकर सफ़ेद कपडे पहन प्रभात फेरी के लिए विद्यालय को निकल जाते थे।  आश्चर्य की बात होती थी कि जिस उत्साह से हम छब्बीस जनवरी मनाने के लिए विद्यालय की और बढ़ते, वह उत्साह रास्ते में दिखने वाले किसी भी व्यक्ति में  नहीं दिखाई देता था। ऐसा लगता कि  वास्तव में आज छब्बीस जनवरी है भी कि  नहीं, सारे लोग-बाग़ तो ऐसा ही व्यक्त कर रहे हैं कि यह भी मानो एक सामान्य दिन ही हो। परन्तु हम जैसे ही विद्यालय पहुंचते,छोटे-बढ़े, विभिन्न प्रकार के तिरंगों के साथ आये साथियों  को देखते ही छब्बीस जनवरी का उत्साह फिर से आ जाता। किसी के तिरंगे का पहला रंग पीला होता तो किसी के तिरंगे का रंग केसरिया और किसी के तिरंगे का रंग संतरी होता। किसी का तिरंगा बहुत छोटा होता तो किसी का बड़ा,  और  किसी-किसी के पास कपडे का तिरंगा भी होता था। 

कोई सफ़ेद पोशाक  के साथ काले जूते पहन आता तो किसी के गले से टाई नदारद होती और कुछ चप्पल पहने होते और एक दो नालायक विद्यार्थी  तो यह भी भूल जाते थे छब्बीस जनवरी दिन  सफ़ेद पोशाक पहन कर आना था। विद्यालय प्रांगण में बरात की तरह  प्रभात फेरी तैयार होती, सभी बच्चों को आदेश दिया जाता कि दो-दो के जोड़ें में हाथ पकड़ कर एक लाइन बनायें। इस दल का नेतृत्व एक विशाल तिरंगा लिए हुए बालक  करता, उसके पीछे-पीछे हम सब नगर जगाने चल पड़ते।   सभी को साथ लेकर जब प्रभात फेरी, भारत माता  कि जय के नारों और देश भक्ति गीतों के साथ सूनसान, सोये रास्तों के बीच से गर्जना करती आगे बढ़ती तो जो लोग अभी तक मानो सोये हुए थे,जाग उठते।   

वीर तुम बढे चलो,
धीर तुम बढे चलो।  
सामने पहाड़ हो
सिंह की दहाड़।
तुम निडर बढे चलो,
……… .... 
....... 
ध्वज कभी झुके नहीं
दल कभी रुके नहीं।
…… ……  


रास्ते में मिलने वाले राहगीरों की आँखें सम्मान की दृष्टि से हमें निहारती, और हमें यह अहसास दिलाती की हम छोटे-छोटे बच्चे जो लहर बना रहे हैं उससे उनके हृदय में भी देशप्रेम अंगड़ाई ले रहा है।

कुछ विद्यार्थी जो समय पर विद्यालय नहीं पहुंचे होते, वह जहां मिलते वहीँ से  प्रभात फेरी में जुड़ जाते। इस तरह देशभक्ति का कारवां आगे बढ़ता जाता और लोग इसमें जुड़ते जाते। कई बार रास्ते में  गुजरते लोग भी देशभक्ति के नारे लगा कर हमारा जोश बढ़ाते। प्रभात फेरी में कई बार पीछे वाले  विद्यार्थी के जूते से दबकर  कर आगे  वाले विद्यार्थी  के जूते ऐड़ी  से बाहर निकला जाते, और कई बार तो पीछे  वाले जान बूझकर आगे वाले विद्यार्थी के जूते में पैर रखते जिससे आगे वाले बच्चे का जूता उसकी पैर की ऐड़ी  से बाहर आ जाता। अतः प्रभात फेरी में हमेशा कुछ बच्चे लाइन से बाहर निकल कर अपना जूता पहनने  में लगे दिखायी देते, और फिर से प्रभात फेरी में कहीं जुड़ जाते।

एक दो घंटे की पदयात्रा के बाद प्रभात फेरी वापस विद्यालय पहुँचती और फिर झंडा रोहण किया जाता, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते और दो सूखे से लड्डू मिलते। लेकिन पता नहीं उन लड्डूओं में ऐसा क्या होता था, कि  वो स्वादिष्ट लगते थे, शायद इसलिए क्योंकि वो हमारी दिन भर की मेहनत के लड्डू होते थे।  सबसे मजेदार बात यह होती कि इन लड्डुओं के चक्कर में हम हमेशा दूरदर्शन पर दिखाई जाने वाली गणतंत्र दिवस की परेड नहीं देख पाते थे, क्योंकि घर पहुँचने तक वह समाप्त हो चुकी होती थी। 

सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलदस्तों हमारा। 
देश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।




Tuesday 30 December 2014

कालिया गुण्डा


अभी मैं नींद में ही था कि  अचानक मुझे अपने गालों  पर कुछ गीला-गीला सा लगा, मुझे बढ़ी  असहज सी हुई और मैंने कुछ गुस्से से आँखें खोली तो क्या देखा की काली कजरारी,  बड़ी -बड़ी  आंखें मेरे बिलकुल निकट हैं और एक लम्बी सी गीली नाख मेरे चेहरे को लगातार खोद सा रही है।  उस लम्बी सी नाख से निकलने वाली नम सांस मेरे चेहरे को जल वाष्प  की एक परत से ढक दे रही थी। 

छिssss  छीछीsssssss

मैं हड़बड़ी में अचानक से आंखें खोली, और क्या देखता हूँ  कि यह  कालिया था जो मुझे अपनी गीली  नाख  से धक्के दे दे  कर जगा रहा था।   एक बार तो मन करा कि  साले को एक लात मार के भगाऊँ, पर जैसे ही मैंने उसे भगाने को लात उठायी तो वह मुझसे ज्यादा फुर्तीला निकला और बच गया।  खिसिया हट मैं मैंने उसे फिर डरा  कर भगाने का प्रयास किया पर कालिया कहाँ मानने वाला था, वो थोड़ा दूर जाकर अपने अगले दोनों पैरो पर झुककर खेलने की मुद्रा में  आ गया।  अब तक मेरी नींद  तो जा चुकी थी पर आंखें पूरी तरह खुलने को तैयार नहीं थी सो मैंने अपने गीले गाल को अपनी कमीज की बांह पर पोंछते  हुए हार मानी और लेटे-लेटे अधखुली आँखों से कालिया को नजदीक बुलाया  और कालिया फट  से मेरे नजदीक आ गया. कालिया जब भी खुश होता तो वह चाहता है कि  हम उसके सर और पीठ को प्यार से सहलाएं। मैं समझ गया था कि  कालिया अभी मुझसे यही चाहता है, सो मैंने अधखुली आँखों से नींद के झोंकों में उसके सिर और पीठ पर हाथ फेरने लगा।  वह पीठ पर कुछ भीगा हुआ था, या ना जाने उसने अपने दांतो से खुजला कर गीला हुआ था, यह सोचकर मुझे फिर से मन हुआ की भगा दूँ, पर मैं ना जाने फिर भी उसकी पीठ सहलाता रहा, शायद क्योंकि वह इतने प्यार से मुझे जगाने जो आया था।  जब आप कालिया की पीठ सहलाते तो वह आपके हाथ के दबाव के विपरीत अपनी पीठ से ऊपर की ओर जोर लगाता, जिससे वह यह अहसास दिलाता कि  उसे अच्छा अनुभव हो रहा है अतः आप उसको सहलाते रहो।  थोड़ी देर बाद  ना जाने कब कालिया चला  गया और मैं फिर से हलकी सी नींद में खो गया.

अभी मेरी आँख लगी ही थी  कि अचानक  मुझे याद आया कि  कालिया तो लगभग तीन साल पहले ही अपना जीवन पूरा कर चुका है और मैंने जिस कालिया को महसूस किया वो मात्र  एक सपना था, शायद एक मिनट का सपना। पर यह सपना भी कितना सजीव थामुझे  अंश मात्र भी यह नहीं लगा कि यह  बस एक सपना है।  कालिया तो जमीन के नीचे नमक के  ढेर में चिर निद्रा में सो रहा है, अब वह मुझे नींद  से जगाने नहीं  आयेगा।  
         चित्र: कालिया 

अम्मा जी कुत्ता पालने के पक्ष में कभी नहीं थी, फिर भी पिताजी ने चुपचाप  अपने एक जानने वाले व्यक्ति से कह दिया था कि यदि उनकी जानकारी में  कोई अच्छे कुत्ते का बच्चा हो तो ला देना।  यह व्यक्ति एक किसान था और दूर गाँव में रहता था, और गाँव में रहने वाले किसानों  के पास कुत्ते होना कोई नई बात नहीं थी।  मुझे याद नहीं पर अम्मा जी  ने कुत्ते पालने का अवश्य प्रतिरोध किया होगा, पर हम दोनों भाई इस बात से प्रसन्न थे कि  अब तो पिताजी ने कह ही दिया है और वह व्यक्ति किसी भी दिन एक पिल्ला ले ही आएगा, और एक बार आ गया तो फिर देखी जाएगी। बस चिंता इस बात की थी कि कहीं अम्मा जी पिताजी को मना ले और पिताजी  उस व्यक्ति को फ़ोन कर के कुत्ता  लाने से मना ना कर दें।  

बात आयी गयी हो गयी, एक दिन मैं स्कूल से लौटा तो देखा कि वह व्यक्ति आया हुआ हैं जिससे पिताजी ने एक पिल्ला लाने को कहा था।  मैंने भीतर के परदे से कान लगाया तो ऐसा कुछ सुनाई तो दिया कि  वह पिल्ला लाया हैं पर निश्चित नहीं हुआ।  तभी अम्मा जी  भुनभुनाती हुई अंदर आयी और बोली कि  साले से एक कुत्ता लाने को कहा था, दो ले आया, एक कुत्ता और एक कुतिया। मुझे तो विश्वास ही नहीं हुआ था कि  एक के बजाय दो कुत्ते आ गए हैं, मेरी तो खुशी  का ठिकाना ही नहीं रहा, थोड़ी देर में निर्मल भी स्कूल से घर लौटा तो उसे भी ये खबर सुनाई गयी कि घर में दो और कुत्ते आ गए हैं, पहले दो कुत्ते हम दोनों भाई थे, क्योंकि जब कभी भी हम दोनों भाई आपस में भिड़ते तो शुम्भ-निशुम्भ नाम के दैत्यों  के मल्ल  युद्ध सा हाहाकारी दृश्य प्रस्तुत कर देते, इस  कारण  माँ  दुर्गा तत्काल प्रभाव से हमारी अम्मा जी के रूप में अवतरित होती और हम दोनों के दैत्य रूप का उपसंहार करती।   

कुल मिलाकर घर  में दो छोटे पिल्ले  आ गए थे, काला रंग  का आलसी सा कुत्ता जिसका नाम रखा गया 'कालिया' और उसकी सफ़ेद ऊर्जा से भरी, फुर्तीली बहन को नाम दिया गया 'मोती'  दोनों लगभग एक-एक महीने की उम्र के बहुत छोटेनाजुक और सुन्दर थे. एक लकड़ी की पेटी में कुछ जूट के बोरों को बिछा के उनका बिस्तर बनाया गया। एक स्टील का कटोरा भी उनको दिया गया जिसमें उनको बारी-बारी से दूध दिया जाता था, और बाकी समय वह कटोरा उनके लिए पीने के पानी से भर दिया जाता। कालिया तो आलसी और ढीला-ढाला सा था सो ज्यादातर समय  पेटी में सोया ही मिलता, पर  मोती हमेशा पेटी से बाहर निकल कर इधर उधर घूमती हुई मिलती थी।  कालिया केवल  मूत्र विसर्जन के लिए या फिर दूध पीने के लिए ही अपनी पेटी से उठता था।  क्योंकि कालिया-मोटी दोनों बहुत छोटे  थे सो कहीं भी गंदगी कर देते थे अतः उनकी पेटी को बाहर बरामदे में ही रखा गया था, और बरामदा एक लोहे के चैनल से सुरक्षित था। 


अब हम दोनों भाइयों का काम प्रतिदिन उठते  ही कालिया-मोती  की थाह लेना होता था।  वे बेचारे एक-एक महीने के बच्चे थे सो रोज रात के अंधेरे में अकेला और चिंतित अनुभव करते होंगे, तो जैसे ही सुबह को हम उन्हें दिखाई देते वे दोनों खुशी से पागल हो जाते और हमारे पांवों में आकर लौटने लगते। शायद इसी तरह वे धीरे-धीरे सीख गए थे कि हर घनी रात के बाद सवेरा अवश्य आता है  और हमारे मालिक भी आयेंगे। जिस दिन कोई उन्हें देखने  नहीं आता  तो वे दोनों कूँ-कूँ  करके हमें बुलाते कि उठो भाई लोगों सुबह हो गयी है। 

अम्मा जी चाहे कालिया-मोती की कितनी भी शिकायतें पिताजी से करती पर  कालिया-मोती  का  ध्यान भी उतना ही रखती, शायद वे जानती थी कि बिना माँ  के बच्चों का जीवन कितना नीरस होता हैं, चाहे बच्चे मनुष्य के हों या जानवर के। उत्साह, शिकायतों, और खुशी के बीच कालिया और मोती परिवार का अभिन्न अंग बनते जा रहे थे। 

कालिया-मोती इतने छोटे थे कि वे चैनल की सुराखों से अंदर-बाहर आराम  आ-जा  सकते थे। अतः कई  सुबह वो हमें उनकी पेटी के बजाय बाहर हमारे छोटे से बागीचे  में घूमते हुए मिलते।  इस बात का यह फायदा भी था कि  कई बार वो मल-मूत्र घर से बाहर जाकर विसर्जित करते तो अम्मा जी को साफ़ नहीं करना पडता। 

 एक सुबह जब हम उठे तो देखा की कालिया पेटी में नहीं था, हमें लगा कि  शायद आस-पास ही घूम रहा होगा। दिन भर  घर के आस-पास सब जगह  देखा पर कालिया कहीं नहीं मिला। समझ में नहीं आया कि आखिर कालिया कहाँ गया, जबकि मोती तो घर में ही थी, और उदास थी, शायद उसे भी अहसास हो गया था कि  उसका भाई उसके आस-पास नहीं है।  आस-पड़ोस सब जगह पूछा गया पर कालिया का कुछ पता नहीं चला।  घर में सभी कालिया के बारे में निराश और चिन्तित थे। अब हम सुबह बाहर आते तो मोती हमें देखकर और अधिक भावुक हो जाती और हमारे आसपास ही रहती  क्योंकि अब वो अकेली पड  गयी थी।  

दिन निकलते जा रहे थे और कालिया का कहीं आता-पता नहीं था। एक दिन स्कूल में निर्मल के किसी दोस्त ने उसे बताया कि  कालिया जैसा कुत्ते का बच्चा  उसने किसी जगह घूमता हुआ देखा है। निर्मल ने घर आकर हमें यह बात बताई तो किसी को विश्वास नहीं  हुआ कि वह कालिया हो सकता था क्योंकि कालिया को खोये हुए तीन-चार दिन हो चुके थे  और वह जगह भी हमारे घर से थोड़ा दूर थी। निर्मल को कालिया के मिलने की आशा थी अतः वह अपनी स्कूल ड्रेस को बदलकर  साइकिल पर सवार हो कर कालिया की खोज में उस स्थान की और निकल गया।  हमें नहीं लगता था कि कालिया मिल पायेगा, जब तक कि निर्मल एक-डेढ़  घंटे में  कालिया को ढूंढ लाया। 

विश्वास ही नहीं हुआ कि  कालिया इतने दिन के बाद इतनी दूर जीवित मिल गया।  निर्मल को कालिया बताये गए स्थान के आसपास से एक झाड़ी के बीच मिला। कालिया कमजोर हो गया था, मुंह थोड़ा सूजा हुआ और चेहरे पर चोट के या फिर कुत्तो के काटे के छोटे-छोटे निशान भी थे. काश कालिया बोल पाता  तो हम उससे पूछते कि आखिर वो लापता कैसे हुआ।  कालिया अस्वस्थ नजर आ रहा था, क्योंकि इतने दिन से वह ना जाने कहाँ रहा और कैसे रहा। उसका गुस्सैल व्यवहार और शारीरिक हालत बता रही थी  कि उसके  पिछले तीन-चार दिन के अनुभव अच्छे नहीं रहे थे।  जब मोती  उसके पास गयी तो वह उस पर भी गुर्राने लगा, डर  के मारे मोती भी उससे दूर जा बैठी। हमें लगा कि कालिया सदमे में है और थोड़े दिनों में ठीक हो जायेगाऔर ऐसा हुआ भीधीरे-धीरे कालिया अपनी बहन के साथ फिर से घुल मिल गया और हमारे साथ भी, और उसका स्वास्थ्य भी ठीक होने लगा था. 

सुबह को जब हम बाहर निकलते तो कालिया-मोती फिर से उसी अंदाज में हमारे पास आ जाते और अपनी खुशी प्रदर्शित करते, और चीजें फिर से सामान्य हो गयी। एक सुबह हम उठे तो क्या देखा  कि कालिया-मोती जोर-जोर से लड़ रहे हैं और जब  बाहर गए तो आंखों पर भरोसा नहीं हुआ कि वहाँ तीन कुत्ते के बच्चे थे एक सफ़ेद और दो काले, एक काला और एक सफेद मिल कर तीसरे काले कुत्ते के बच्चे को काट रहे थे।  दोनों काले कुत्ते के बच्चे दिखने में बिलकुल एक जैसे थे, हमारे समझ में नहीं आया कि  आखिर दो कालिया कहाँ से आ गए।  अम्मा जी अलग परेशान कि कहाँ एक कुत्ता मुश्किल था, फिर दो, और अब तीन हो गये।  जब ध्यान से देखा तो एक काले कुत्ते के गले में  एक कपडे का धागा सा बंधा था और उस कुत्ते ने हमको पहचान लिया और हमारे पास आकर खेलने लगा।  तब सारी कहानी समझ में आयी कि असली कालिया तो ये है   

तो घटना यह हुई थीकि कालिया को कोई उठा ले गया था और उसने कालिया को अपने घर में बाँध दिया था। लगभग दस दिन कालिया उस व्यक्ति के घर में बंधा रहा और जैसे ही उसे मौक़ा मिला वह भाग कर हमारे घर  वापस लौट आया, और निर्मल जिस कालिया को ढूंढ कर लाया था वह था एक डुप्लीकेट कालिया, इसी कारण वह शुरू में ना तो वह हमें पहचान पाया और ना ही अपनी बहन मोती को।  एक दो महीने के कालिया का अपने घर वापस लौट आना अपने आप में एक आश्चर्यजनक घटना थी।   


                                    कालिया







        

Friday 5 July 2013

डंडा कब बाजेगा?

एक धोबी था, और उसके पास एक कुत्ता और गधा था. धोबी प्रतिदिन गधे की पीठ में कपडे रखकर नदी किनारे ले जाता और धो कर वापस गधे की पीठ में रखकर वापस लाता. कुत्ते का काम धोबी की अनुपस्थिति में घर की रखवाली करना था.

एक शाम जब धोबी घर में आराम कर रहा था, तो बाहर कुत्ता और गधा आपस में बातकर रहे थे. गधा बोला कि यार कुत्ते! मैं तो अपने काम से तंग आ गया हूँ. प्रतिदिन कपडे ढो-ढो कर मेरी कमर टेढ़ी हो गयी है, एक दिन का भी आराम नहीं है. मन तो करता है कि कहीं दूर भाग जाऊं, और वहां जाकर दिन-रात बस सोता रहूँ. भाई! तेरा काम कितना अच्छा है, तू तो रोज घर में ही रहता है, तेरे मजे हैं यार.

यह सुनकर कुत्ता तोड़ा सा अचकचाया, और बोला कि, अबे गधे! दिन भर रस्सी से बंधा रहता हूँ, ना कहीं आ सकता हूँ ना कहीं जा सकता हूँ. ऊपर से हर आने-जाने वाले पर भौंकना पड़ता है. आस-पड़ोस के बच्चे आकर पत्त्थर अलग मारते हैं. अगल-बगल के सारे फालतू कुत्ते मिलकर, यहाँ-वहाँ घूमकर कितने मजे लेते हैं, और मेरी जवानी घर के इस कोने में बीत रही है. मन तो मेरा करता है कि किसी को भी पकड़ के फाड़ डालूँ.

गधा बोला, अरे कुत्ता भाई! क्रोधित क्यों होते हो, बाहर की दुनिया में कुछ नहीं रखा है. एक नदी है जहां सारे धोबी आकर नहाते हैं और कपडे भी धोते हैं. बस यही है दुनिया. मैं तो कहुं भैया घर की आधी रोटी भी भली.

कुत्ता बोला, बेटे! किसको गधा बना रहा है? सुबह शाम, मुझे भी आजादी मिलती है, थोडी देर जंगल जाकर फ्रेश होने की, किसी दिन मेरे साथ चल तो तुझे दुनिया दिखाता हूँ. वो तो मालिक डंडे बरसाता है, नहीं तो मैं तो रातभर घर नहीं आऊँ. क्या करूँ धोबी का कुत्ता हूँ, ना घर का घाट का.
तभी गधा बोला, देख भाई मेरे पास एक आईडिया है, क्यों ना हम अपना काम आपस में बदल लें. तुझे घर में रहना पसंद नहीं है और मुझे रोज काम पर जाना. कल से तू मालिक के कपडे लेकर नदी किनारे चले जाना और मैं यहाँ घर की रखवाली करूंगा. देख ऐसे तू भी खुश और में भी खुश. बोल क्या बोलता है?

कुत्ते को भी विचार उत्तम लगा, और बात पक्की हो गयी. अगले दिन पौ फटते ही धोबी के उठने से पहले कुत्ते ने धोबी के सारे कपडे एक-एक कर नदी किनारे ले जाने शुरू कर दिये. इस काम को करने में कुत्ते को गधे की तुलना में अधिक समय लग रहा था क्योकि वह एक-एक दो-दो कपडे मुंह में दबाकर नदी किनारे पहुंचा रहा था. कुत्ते ने सोचा की यदि मालिक नींद से उठ गया तो मुझे फिर से बाँध देगा और गधे को नदीं किनारे ले जाएगा. अत: जितनी जल्दी हो सके सारे कपडे नदी किनारे पहुंचा दूँ. और यदि धोबी इम्प्रेस हो गया तो फिर प्रतिदिन कपडे मैं ही ले कर जाउंगा और वह गधा दिन भर जंजीर में बंधा रहेगा. इस जल्दबाजी के चक्कर में कुछ कपड़े कुत्ते के दांतों में आकर फट  गये और कुछ ले जाते समय झाड़ियों में फंस कर चीथडे-चीथड़े हो गये.  

उधर जैसे ही गधे ने देखा की कुत्ते ने अपना काम पूरा कर दिया, उसने अपने मालिक को इम्प्रेस करने के लिए जोर–जोर से ‘ढेंचू-ढेंचू’ कर रेंकना आरम्भ कर दिया. मानो गधा यह दिखाना चाहता हो की वह कुत्ते से अच्छा भौंक सकता है और घर की अच्छी रखवाली कर सकता है. गधे को क्या पता कि भौंकने का भी समय और कारण होता है, उसने सोचा की भौंकना मतलब बिना रुके रेंकते रहना. अभी उजाला नहीं हुआ था और गधे ने ढेंचू-ढेंचू कर पूरी कालोनी में हाहाकार मचा दिया था.  
कान ढककर, गधे के चुप होने  का इंतज़ार कर रहा धोबी अंतत: आधी नींद में ही क्रुद्ध होकर उठा और फिर उसने एक मोटे डंडे से गधे की जमकर कुटाई की, जब तक कि गधा निढाल हो कर गिर ना पड़ा. उसके बाद धोबी ने जब इधर-उधर बिखरे कपड़े देखे तो उसी डंडे से कुत्ते की कुकुरगत की जिसने सारे कपडों का सत्यानाश कर दिया था.

तब से यह कहावत प्रसिद्ध हुई कि, ‘’जिसका काम उसी को साजे, और करे तो डंडा बाजे’’. इसका अर्थ है की जिसको जो कार्य दिया गया है उसको उसी को ईमानदारी से पूरा करना चाहिये. यदि अपना काम को अधूरा छोड़कर दुसरे के काम में हाथ डालोगे तो डंडे ही पड़ेंगे.   

इस कहानी को कहने का उद्देश यह बताना था कि हमारे भारत देश में भी पिछले कुछ समय से यही हो रहा है. महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान व्यक्ति अपना काम छोड़ कर दूसरे काम को करने में अधिक आनंद लेते है. पहला उदाहरण हमारी पुलिस, जिसने सताए हुए लोगों की रक्षा करने के बजाय स्वयं ही असहाय जनता को सताना शुरू कर दिया. यदि यह बात सही नहीं है सोचिये क्यों आज आम आदमी पुलिस के नाम से डरता है?  जबकि पुलिस से चोर उच्चकों को डरना चाहिए, पर वे आज निर्भय हैं. बात बहुत छोटी लगती है लेकिन है बहुत गंभीर.      

दूसरा उदाहरण, नेता जिन्हें जनता की भलाई के लिए नियम क़ानून बनाने थे और देश का विकास करना था वे अपना कार्य छोड़कर अपना और अपना, अपने बेटे, बेटियों, भतीजे और भांजों का विकास करने में लगे हैं. राष्ट्र के नायक (प्रधानमंत्री), जिनको संसद में दहाड़ना था उन्होनें मौन व्रत धारण कर लिया. उत्तर प्रदेश की एक पूर्व मुख्मंत्री जिन्हें अपने राज्य में रोजगार और शिक्षा के नए अवसर खड़े करने थे, उन्होंने माली और मूर्तिकार का काम आरंभ कर दिया, और जनता का धन खड्या दिया (खड्डे में डालना) उपवन बनाने में और उसमें अपनी और हाथी की मूर्तियाँ लगाने में. वर्तमान मुखमंत्री ने जनता के पैसे से जनता को लेपटाप बंटवाने का काम शुरू कर दिया है. अरे भाई! कंप्यूटर कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर हो या प्रदेश के मुख्यमंत्री. किसी ने सही ही कहा था कि जिन्हें गाय-बकरियां चरानी थी वो आज देश और प्रदेश चलाते हैं, यही मेरे भारत का दुर्भाग्य है.

कर्नाटक के एक मुख्मंत्री ने सारी खानें खोद डाली, तो कोयला मंत्री ने आव देखा ना ताव सारा कोयला, कोयले के दामों में बेच दिया. संचार मंत्री को सूचना लगी तो बोले कि मैं तो पीछे रह गया, उसने सारे स्पेक्ट्रम औने-पौने दामों में बेच दिये, और फिर जब किसी ने मौनी बाबा से प्रश्न पूछे तो बाबा बोले, कि मैं ईमानदार हूँ, इससे अधिक मैं कुछ नहीं जानता हूँ.      

जिन व्यक्तिओं को तिहाड के अन्दर होना था वो बाहर बैठे हैं और जो बाहर रहने लायक हैं, उन्हें अन्दर करने की जुगत निरंतर जारी है. जिन पत्रकारिता समूहों ने जनता को जागरुक करने के लिए समाचार चैनल खोले थे, अब वो अपना कार्य छोडकर अलग-अलग राजनीतिक शक्तियों के सम्मान गान जनता को सुनाते हैं. क्रिकेट खिलाड़ी, क्रिकेट अच्छा खेलें या नहीं परन्तु सामान बेचना खूब जानते हैं.

ना फिल्में अच्छी नहीं बन रही हैं और ना देश सही से चल रहा है, क्योंकि नेता और अभिनेता दोनों क्रिकेट में, और क्रिकेटर सट्टेबाजी में व्यस्त हैं.  दोयम दर्जे की विदेशी अभिनेत्रियाँ भारतीय फिल्मों में प्रथम दर्जे में अभिनय कर रही हैं और प्रथम श्रेणी की भारतीय अभिनेत्रियाँ तृतीय श्रेणी के कार्यों में लगी हैं. देश के युवा आई पी एल  देख रहे हैं, कुछ फेसबुक से खेल रहे हैं, और बांकी बचे हुए ‘बिग-बाँस’ देख रहे हैं.

जिन अपराधियों की विशेषज्ञता दादागिरी, हत्याएं, बलात्कार और चोर-बाजारी में थी, वो आज अपना काम छोड़कर संसद में बैठकर, जनता के लिये योजनाएं और नियम कानून बनाते हैं, और जो लोग देश का भला करना चाहते हैं वो जंतर-मंतर, रामलीला मैदान या फिर इंडिया गेट में देखे जाते हैं.

इसके विपरीत जो व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से पूरा करना चाहता है, उसे दूसरा काम दे दिया जाता है, यदि इसे भी ईमानदारी से करे तो तीसरा काम दे दिया जाता है, मतलब ट्रांसफर कर दिया जाता है.   

स्थिति बड़ी विकट है, किसी भी ओर देख लीजिये  हर कोई अपना काम छोड़कर दुसरे का काम, और दूसरा, तीसरे का काम कर रहा है, पर पता नहीं हे भगवान! ये डंडा कब बाजेगा?